कार्यक्रम – समीक्षामहे ( हिंदी और संस्कृत की वैश्विकता )
सनसिटी विद्यालय -37 डी के प्रागंण में दिनांक – 29-07-22 को हिंदी एवं संस्कृत प्रेमी अतिथि वक्ता डॉ. सुनील जोशी ‘वरिष्ठ समाचार उद्घोषक सह संवाददाता डी. डी. न्यूज़ , दूरदर्शन , नई दिल्ली और रूसी अतिथि वक्ता डॉ. माक्सिम देमचेंको एसोसिएट प्रोफेसर , मॉस्को स्टेट लिंग्विस्टिक यूनिवर्सिटी के द्वारा सनसिटी विद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन किया गया |
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना और शिव नृत्य से किया गया | अतिथि वक्ता डॉ. सुनील जोशी जी के द्वारा मातृभाषा – राष्ट्रभाषा की वैज्ञानिकता और सार्थकता से छात्रों को परिचित कराते हुए प्रेरित किया गया | इससे सभी छात्रों के मन में हिंदी और संस्कृत के प्रति सम्मान और जिज्ञासा में वृद्धि हुई | रूसी अतिथि वक्ता डॉ. माक्सिम देमचेंको द्वारा ज्ञानमयी उदार वाणी में छात्रों को यह बताया गया कि वह रूस में एक भारतीय सांस्कृतिक अध्ययन के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहते हुए विश्वस्तर पर भारतीय संस्कृति और भाषाओं पर शोधकार्य तथा प्रचार –प्रसार कार्य कर रहे हैं |
छात्रों को छात्र विनिमय कार्यक्रम (Student’s Exchange Program ) के बारें में बताते हुए जागरूक किया | साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते विश्व स्तर पर हिन्दी और संस्कृत की उपयोगिता को स्पष्ट किया गया | अंतत: प्रधानाचार्या महोदया गुनीत ओहरी जी द्वारा धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में हमारा मार्गदर्शन करते रहने का विनम्र अनुरोध किया गया |